रविवार 21दिसंबर 2025 सुबह 9 बजे मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड अंतर्गत ग्राम भालूखोंड्रा में उस समय लोगों में हैरानी और उत्सुकता फैल गई, जब एक भैंस ने पूरी तरह सफेद रंग की पाड़िया को जन्म दिया। आमतौर पर भैंस की पाड़िया काले रंग की होती हैं, ऐसे में सफेद पाड़िया का जन्म होना दुर्लभ माना जा रहा है। जन्म के बाद से ही पाड़िया पूरी तरह स्वस्थ है और उसे देखने के ल