काशी चक: बौरी गांव के पास अचानक बाइक के सामने आया जानवर, बाइक चालक जख्मी होकर अस्पताल में करवाया इलाज
काशीचक प्रखंड के बौरी गांव के पास अचानक बाइक से सामने एक जानवर आ गया था। जहां बाइक चालक बाइक लेकर गिर गए इसके बाद वह जख्मी हो गए हैं। जख्मी का पहचान अर्जुन प्रसाद के रूप में किया गया है। जख्मी का इलाज किया जा रहा है। बुधवार को 9:30 बजे जानकारी प्राप्त हुआ है।