कर्वी: पहाड़ी के परसौंजा निवासी व्यक्ति ने पारिवारिक जनों पर जमीन में जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया, DM कार्यालय पहुंचे
पहाड़ी के परसौंजा निवासी व्यक्ति परदेशी ने पारिवारिक जन बर्रू और शिवमोहन पर उनकी जमीन में जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है। और मामले की शिकायत लेकर आज गुरुवार की दोपहर 12 बजे डीएम कार्यालय पहुंचा है। पीड़ित ने बताया कि उसके द्वारा मामले की शिकायत पहाड़ी थाने में की गई पर उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई , जिससे आज वह जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा है।