SSP द्वारा धोखाधड़ी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रामगढ़ ताल पुलिस को वादिनी ने तहरीर देकर बताया कि कानपुर व गोरखपुर F-Bar By Fashion T.V की फ्रेचांयजी दिलाने के लिए पैसा लेने व बाद में वादिनी के पति का कूटरचित हस्ताक्षर कर अनुबंध पत्र तैयार कर लिया गया।जिसको रामगढ़ताल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।