कैराना: मलकपुर गांव में दुकान से सामान लेकर घर जा रहे दिव्यांग युवक के साथ की गई मारपीट, घायल
Kairana, Shamli | Sep 22, 2025 गांव मलकपुर निवासी अनुज सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे कैराना कोतवाली में पहुंचा। उसने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने घर से दुकान पर सामान लेने गया था। जैसे ही सामान लेकर वापस लौट रहा था, तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट कर दी, जिस कारण वह घायल हो गया। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। बाद में वह किसी तरह अपने घर पहुंचा।