बानो: सीतरी उली गांव में जंगली हाथियों का झुंड पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत
Bano, Simdega | Oct 17, 2025 बानो प्रखंड क्षेत्र के सीतरीऊली गांव में शुक्रवार को जंगली हाथियों का झुंड पहुंचने से क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया है तथा ग्रामीणों के बीच भय बना हुआ है ग्रामीणों ने शुक्रवार को शाम पांच बजे के करीब जानकारी देते हुए बताया कि जंगली हाथियों का झुंड अहले सुबह करीब साढ़े पांच छः बजे के करीब खेतों के धान के फसलों को बड़े पैमाने पर क्षति पहुचाते हुए।