नरपतगंज: नरपतगंज - अचरा वार्ड - 12 में बाढ़ से ध्वस्त सड़क की मरम्मती न होने पर लोगों में रोष
अचरा वार्ड 12 में बाढ से ध्वस्त हुए मुख्य सड़क की मरम्मती नहीं होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि अक्टूबर में नेपाल से आई बाढ़ से यह सड़क टूट गया था तबसे ग्रामीणों द्वारा अधिकारी से गुहार लगाई जा रही है लेकिन सड़क मरम्मत नहीं हो पाया जिस कारण हमलोगों को चचरी के सहारे आवागमन मजबूरी बन गई हैं।