गुना नानाखेड़ी मंडी में 11 नवंबर दोपहर को ढलान पर रखे ट्रैक्टर ट्राली खड़े ट्रक के डीजल टैंक में जा भिड़े। इस दौरान ट्रैक्टर के पहियो में पत्थर अडा रहे किसान के पैरों पर ट्रैक्टर ट्राली चढ़ गए। घायल किसान निजी अस्पताल में भर्ती है। ट्रक का डीजल टैंक फूट गया, ट्रैक्टर आगे की तरफ पूरा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही डीजल टैंक फूटने से बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।