केसरिया: बीजधरी थाना में कार्यरत चौकीदार व बथना पंचायत निवासी भीखारी पासवान का निधन, बैच नंबर 2/4 बताया जाता है
बीजधरी थाना में कार्यरत चौकीदार व बथना पंचायत निवासी भीखारी पासवान का निधन हो गया। उनका बैच नंबर 2/4 बताया जाता है। निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। उनके निधन पर विजधरी थानाध्यक्ष विकास आनंद, सहित अन्य शोक संवेदना व्यक्त कीए। जानकारी मंगलवार दोपहर करीब 03 बजे मिली।