तिंवरी: मांडियाई में किसान की करंट से हुई मौत
मथानिया के मांडियाई खुर्द गांव में खेत पर कार्य करते करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। उसके पुत्र की तरफ से मथानिया थाने में मर्ग दर्ज करवाया गया है।पुलिस ने बताया कि मांडियाई खुर्द का रहने वाला 62 वर्षीय टीकूराम जाट पुत्र गिरधारीराम अपने खेत पर कार्य कर रहा था। तब उसे करंट लग गया। उसे अस्पताल ले जाया गया,लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई।गुरूवार शाम 5 बजे मिली