जौरा: जौरा थाना क्षेत्र के निरार माता रोड पर भीषण एक्सीडेंट, दो लोगों की मौके पर ही मौत
Joura, Morena | Nov 1, 2025 जौरा थाना क्षेत्र में निरार माता रोड पर हुआ भीषण एक्सीडेंट दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत। जानकारी के अनुसार बता दें की निरार माता रोड पर कुंगरपुर के सिद्ध के पास एक बोलेरो चालक ने तेजी व लापरवाही से चलते हुए दो चरवाहों को टक्कर मार दी जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।