अनूपगढ़: दीपावली के अवसर पर अनूपगढ़ का बाजार रहा गुलजार, पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट
दीपावली के अवसर पर अनूपगढ़ का बाजार पूरी तरह से गुलजार रहा। आज सुबह से ही हजारों की संख्या में लोग बाजार में पहुंचकर जमकर खरीददारी कर रहे हैं। वहीं सुरक्षा, शांति यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। थानाधिकारी ईश्वर जांगिड़ ने आज सोमवार शाम 7 बजे बताया कि बाजार में सुरक्षा, शांति तथा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त कर रही है।