बैजनाथ: बैजनाथ पुलिस ने 19.46 ग्राम चिट्टा सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, बड़ी सफलता
पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे “विशेष अभियान” के अंतर्गत बैजनाथ पुलिस की विशेष टीम ने बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।इस दौरान टीम नेसुनील कुमार उर्फ सोनू पुत्र जय राम,निवासी गांव कोटली,डाकघर गुनेहड़,से19.46ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया।थाना प्रभारी यादेश ठाकुर ने मंगलवार को 5 बजे मामले की पुष्टि की।