माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत NBW (गैर-जमानती वारंट) के तहत अमीर मौआविया, पिता लाल मोहम्मद, निवासी ग्राम जातुका, थाना वाजितपुर, जिला दरभंगा को पुलिस ने विधिवत बुधवार को दो बजे गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनिगाछी थाना की पुलिस टीम ने न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुए उक्त वारंटी की तलाश की और आवश्यक सत्यापन के बाद उसे हिरासत में लिया।