पीलीबंगा: सूरतगढ़ हनुमानगढ़ रोड पर होटल बराड़ रोही अमरपुरा के पास दो बाइकों की टक्कर, एक बाइक सवार की हुई मौत
सूरतगढ़ से हनुमानगढ़ रोड़ नजदीक होटल बराड़ रोही अमरपुरा के पास दो बाईकों की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने आज सोमवार को जानकारी देती है बताया कि रामचंद्र निवासी 23 एमओडी ने आरोप लगाया कि आरोपी रमनदीप निवासी अमरपुरा राठान ने अपने बाइक को तेज गति व लापरवाही से चलते हुए परिवादी की भाई के बाइक में टक्कर मारी जिससे परिवादी के भाई की मौत हो गई।