खरगौन: खरगोन में 17 फीट की प्रतिमा का आतिशबाजी के साथ हुआ आगमन
खरगौन शहर में नवरात्रि पर घट स्थापना के साथ सोमवार को माताजी की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा हुई। इसके एक दिन पहले रविवार रात देर रात "खरगोन की महारानी" का नगर आगमन हुआ। ढोल ताशा पर गरबा नृत्य करते भक्त ज्योतिनगर मंदिर परिसर पहुंचे। जगह जगह जोरदार आतिशबाजी की गई। ज्योतिश्वर महादेव मंदिर परिसर में बालाजी मंदिर की तरह सजाए मंच पर प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा हुई।