करायपरसुराय: बलौदापर गांव के पास बदमाशों ने हथियार के बल पर कोरियर बाइक लूटी, 19 अक्टूबर को हुई घटना का अब तक नहीं हुआ खुलासा
बीते 19 अक्टूबर को करायपरसुराय थाना क्षेत्र के बेरथू पंचायत बलौदापर गांव में हथियार के बल पर कोरियर बॉय के साथ लूटपाट घटना का अंजाम दिया गया था जिसमें दनियामा थाना क्षेत्र के नेता निवासी रंजीत प्रसाद के 34% संजय कुमार जख्मी हो गया था जिसे डिलीवरी सामग्री का थैला मोबाइल एवं 17000 रुपए नगर लूटपाट हुआ था, यह घटना बीते 19 अक्टूबर को ही हुआ था लेकिन अब तक खुलासा