पनागर: पडरिया में 2 महीने से हितग्राहियो को नही मिला राशन, भूखे रहने मजबूर हितग्राही,#जनसमस्या
पनागर के पडरिया शाशकीय उचित मूल्य राशान दुकान से हितग्राहियो को 2 महीने से राशन न मिलने के कारण हितग्राही खासे परेशान हो रहे है।मंगलवार दोपहर 3 बजे हितग्राहियों ने बताया की जुलाई में 3 महीने का राशन मिलना था।लेकिन सेल्समेन ने सिर्फ 2 महीने का राशन दिया।वही अगस्त का राशन नही मिला और अब सितंबर आ गया जिससे दो महीने हो गए।सेल्समैन कह रहा है वुर से आवंटन नही आया।