महावन: थाना जमुना पार की पुलिस ने हत्या के प्रयास में 3 आरोपियों को दबोचकर जेल भेजा
जमुना पार पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के प्रयास में जुड़े प्रकरण में वांछित तीन अभीयुतो को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है आरोपी राजू ऊफ राज किशोर एवं उसका बेटा जीतू और प्रिंस शामिल है पुलिस ने तिवारी पुरम कॉलोनी स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया राजू और प्रिंस का नाम इसी मुकदमे से जुड़ा है तो जीतू का इतिहास अपराधिक है