गांगड़तलाई: रोहनिया गांव में बिजली का तार टूटने से भैंस और गाय के बछड़े की हुई मौत
गांगड़तलाई क्षेत्र के रोहनिया गांव में एक बड़ा हादसा हो गया। मकान के ऊपर से गुजर रहा 11 केवी का हाई वोल्टेज बिजली का तार अचानक टूटकर नीचे गिर गया। तार टूटने से करंट की चपेट में आकर एक भैंस और गाय का बछड़ा मौके पर ही मौत का शिकार हो गए।