पलवल: पलवल में सीएम फ्लाइंग की रेड, दो बसें पकड़ी गईं, ₹41 हजार का जुर्माना; फरीदाबाद-आगरा रोड पर बिना परमिट चल रहीं थीं
Palwal, Palwal | Sep 16, 2025 फरीदाबाद की सीएम फ्लाइंग टीम ने पलवल और फरीदाबाद में बिना परमिट चल रही बसों पर कार्रवाई की है। टीम ने आरटीए विभाग के साथ मिलकर यह कार्रवाई की। टीम ने बिना परमिट चल रही 2 बसे पकड़ी जिन पर 41 हजार का जुर्माना किया गया है।