बल्लोप पुलिया के पास एक फार्महाउस मेंपुलिस और माइनिंग विभाग की ओर से संयुक्त की लाई गई मिट्टी से सड़क बनाई जा रही थी। पुलिस के सहयोग से माइनिंग विभाग द्वारा अवैध रूप से बनाई जा रही सड़क को लेकर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। करीब एक किलोमीटर सड़क का पंचनामा बनाया. गया है। संवेदक रिषभमेहता पर 15 लाख से अधिक का लगाया जुर्माना लगाया गया है।