अलीगंज: अलीगंज कोतवाली में एक दिन के लिए सांकेतिक एसएचओ बनीं आफरीन बानो, कहा- भविष्य में बनना है आईपीएस
Aliganj, Etah | Sep 29, 2025 सोमवार की सुबह कोतवाली अलीगंज में जनता इंटर कॉलेज कैल्ठा की इंटरमिडिएट की छात्रा आफरीन बानो को एक दिन का सांकेतिक रूप से प्रभारी निरीक्षक बनाया गया।जिसके बाद उन्होंने वहां जनसुनवाई की।इस दौरान उनको तीन शिकायतें प्राप्त हुई।जो जमीन से जुड़ी ओर पारिवारिक विवाद की थी।