आबापुरा: वडलीपाड़ा गांव में बाइक से प्रार्थी के भाई को टक्कर मारने के मामले में प्रार्थी ने आंबापुरा थाने में दर्ज कराया मामला
वडली पाड़ा गांव में बाइक से प्रार्थी के भाई को टक्कर मारना प्रार्थी ने आंबापुरा थाने में मामला दर्ज कराया रविवार दोपहर 2:30 बजे यानी आज प्रार्थी सुभाष पुत्र नानु निनामा निवासी वडली पाड़ा ने आंबापुरा थाने में रिपोर्ट दी है कि थानाधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल हरिश चंद्र ने बाइक नंबर MP 43 ZJ 1524 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।