धरहरा: मुंगेर लखीसराय मुख्य पथ पर हेमजापुर ओपी अंतर्गत के बड़ी लगमा के एक युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत।
मुंगेर-लखीसराय मुख्य पथ पर गुरुवार को सड़क दुर्घटना में हेमजापुर ओपी क्षेत्र के बड़ी लगमा निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक ट्यूशन पढ़कर अपने घर वापस लौट रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक सवार ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। इलाज के लिए युवक को सदर अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई। घटना पर मुखिया और गांव वालों ने शोक व्यक्त किया है।