बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु 52वीं वाहिनी SSB, अररिया और नेपाल सशस्त्र प्रहरी बल (APF) की तृतीय वाहिनी के बीच समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कमांडेंट श्री महेंद्र प्रताप ने की। नेपाल की ओर से एसपी श्री राजेश घिमिरे, डीएसपी बिदुर भट्टराई, निरीक्षक खगेन्द्र छपागाई उपस्थित रहे। बैठक में सीमा पार