छतरी: सराज के चियूणी में मंगलवार को सड़क से खड्ड में लुढ़की जेसीबी मशीन,हादसे में एक की मौत व एक अन्य घायल-ASP मंडी सागर चंद्र
Chhatri, Mandi | Apr 10, 2024 सराज विधानसभा के चियूणी में मंगलवार को एक जेसीबी मशीन सड़क से खड्ड में लुढ़कने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में जेसीबी ऑपरेटर के मौके पर ही मौत हो गई है।वहीं हादसे के समय जेसीबी में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। मामले में दुर्घटनाग्रस्त जेसीबी लोक निर्माण विभाग जंजैहली की बताई जा रही है।