मानसी: ठाठा पंचायत सरकार भवन में एक दिवसीय जनकल्याण शिविर का आयोजन
Mansi, Khagaria | Sep 22, 2025 मानसी के ठाठा पंचायत सरकार भवन में सोमवार 3:00 बजे को एक दिवसीय जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर मं चार सौ से अधिक पात्र लाभुकों का आयुष्मान कार्ड, प्रसासी मजदूर निबंधन, राशन कार्ड, श्रम कार्ड एवं यूडीआईडी कार्ड के लिए आवेदन लिया गया। साथ ही ग्रामीणों को योजनाओं की विस्तृत से जानकारी भी दी गई। वहीं अधिकारियों और प्रतिनिधियों के विचार भी किया गया।