जलालपुर: पुनर्थर तिराहे से पुलिस ने दो साथी चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
मंगलवार को 10 बजे पुलिस ने 23.अक्टूबर की रात्रि में टेस्टी वर्ल्ड ढाबा, पुन्थर से चोरी के मामले में ताज मोहम्मदपुर, अली अहमद निवासी छज्जापुर को गिरफ्तार किया चोरी की बाइक को बरामद कर नियमानुसार कब्जा पुलिस में लेते हुए अभियुक्तगण को उनके अपराध से अवगत कराकर विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया