दौसा: 9832 पेंशनर्स में से अब तक मात्र 4787 ने जाम कर वाया जीवित प्रमाण पत्र, 30 नवंबर तक नहीं कराया तो नहीं मिलेगी पेंशन
Dausa, Dausa | Nov 25, 2025 सरकारी सेवा से सेवानिवृत पेंशनर एवं पारिवारिक पेंशनर्स को संबंधित कोष एवं उपकोष कार्यालय में पीपीओ एवं आधार कार्ड की प्रति के साथ अपना जीवन प्रमाण पत्र 30 नवम्बर तक आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा। जिला कोषाधिकारी रामचरण मीणा ने बताया कि अगर 30 नवंबर तक जीवित प्रमाण पत्र पेश नहीं किया तो उन लोगों को आगामी माह की पेंशन नहीं मिलेगी जिसके वह खुद जिम्मेदार हों