कायमगंज: गांव ठंडी कुइयां-शमशाबाद संपर्क मार्ग पर पुलिया के नीचे मिला अधेड़ का शव, पुलिस जांच में जुटी
थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव ठंडी कुइयां-शमशाबाद संपर्क मार्ग पर पुलिया के नीचे बाइक सहित एक अधेड़ व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला।ग्रामीणों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष रमेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार उसकी पहचान 50 वर्षीय रामपाल पुत्र राम शंकर निवासी करणपुर घाट थाना अमृतपुर के रूप में हुई।