गभाना: गभाना में चल रही भागवत कथा में व्यास ने कहा, जीवन में हमें कभी नहीं करना चाहिए अहंकार
कस्बा गभाना में एक मैरिज होम के बराबर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में दूसरे दिन सोमवार को व्यास आनंद चैतन्य महाराज ने जीवन के मूल्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जीवन में कभी भी अहंकार नहीं करना चाहिए, क्योंकि अहंकार इंसान को पतन की ओर ले जाता है, जबकि विनम्रता ही सच्चे सुख और शांति का मार्ग है।