मड़िहान: मड़िहान थाना क्षेत्र के खतरा गांव में बारिश से कच्चा मकान गिरने से महिला मलबे में दबी, इलाज जारी, मदद की लगाई गुहार
मड़िहान थाना क्षेत्र के खतरा गांव में सोमवार की शाम 5 बजे तेज बारिश के दौरान एक कच्चा मकान गिर गया इस हादसे में 50 वर्षीय भगवती नाम की महिला मलबे में दब गई वह बकरियों को बारिश से बचने के लिए ओसार में बाध रही थी। भगवती का परिवार बकरी पालन से जीवन यापन करता है बकरियों को ओसार में बाध रही थी तभी मकान की छत गिर गई। गनीमत रहा कि बच्चे पड़ोसी के घर में खेल रहे थे।