कलोल: भल्लू - मलारी शुक्कर खड्ड पुल के पास निजी बस पर गिरी ढांक, भारी जान-माल नुकसान की खबर
तलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भल्लू - मलारी शुक्कर खड्ड पुल के पास निजी बस पर गिरी ढांक I भारी जानी नुकसान की खबर I लोग मौक़े पर राहत बचाव कार्य में जुटे I ,1 बच्चा जिंदा निकाला गया। 4 मृत होने की आशंका बताई जा रही है और 20 लोग सवार होने बताए जा रहे हैं।