गुना नगर: इंदौर की मौतों की गूंज गुना तक, दूषित पानी से दहशत, तलैया मोहल्ला में नलों से निकल रहा गंदा पानी
हाल ही में इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के बाद गुना में भी दहशत फैल गई है। तलैया मोहल्ले में नलों से गंदा, बदबूदार पानी निकलने का दावा सामने आया है, जिससे लोग चिंतित हैं। हालात देखते हुए कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने पेयजल व्यवस्था की गहन जांच के निर्देश दिए और सात दिन में रिपोर्ट मांगते हुए लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।