बेल्थरा रोड: बेल्थरारोड में चैन पुलिंग के कारण सिग्नल होने के बावजूद आधा घंटा खड़ी रही कृषक एक्सप्रेस ट्रेन, दो बार बंद हुआ रेलफाटक
रविवार की रात बार बार चैन पुलिंग किए जाने के कारण ग्रीन सिग्नल होने के बाद भी आधा घंटा तक कृषक एक्सप्रेस ट्रेन बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी रही और रात करीब 9 बजे गोरखपुर के रास्ते लखनऊ के लिए रवाना हुई। जबकि स्थानीय जीआरपी और आरपीएफ पुलिस बेपरवाह बनी रही। बताया जा रहा है कि वाराणसी सीटी से लखनऊ जाने वाली 15007 कृषक एक्सप्रेस ट्रेन के आने की सूचना पर रा