राजौरी गार्डन: तिलक नगर: गुरु नानक जयंती पर केशोपुर मंडी पार्क में हाईमास्ट लाइट का उद्घाटन, गुरु नानक नगर को रोशनी मिली
विधायक जरनैल सिंह ने क्षेत्रवासियों के साथ गुरु नानक देव जी की जयंती मनाई। उन्होंने कहा कि जगत गुरु श्री गुरु नानक देव जी ने ज्ञान की रोशनी से दुनिया के अंधेरे को दूर किया। इस पवित्र मौके पर केशोपुर मंडी पार्क में नया हाईमास्ट लाइट लगवाया और उसका उद्घाटन किया। यह रोशनी की सौगात गुरु नानक नगर और संतगढ़ के लोगों को दी गई।