उंटारी रोड: उंटारी रोड में मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी
उंटारी रोड थाना क्षेत्र के चेचरिया रेलवे फाटक के निकट एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहाँ मंगलवार की सुबह क़रीब 7बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान लकड़ही गांव निवासी शिवकुमार रजवार के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही उंटारी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।