चुनार: भूत-प्रेत से मुक्ति और पुत्र की प्राप्ति की कामना को लेकर पहुंचे, बेचू वीर बाबा मेले का मनरी बजने के साथ हुआ समापन
अहरौरा के बरही स्थित बेचू बीर बाबा मेले का मनरी बजने के साथ ही समापन हो गया। बेचू वीर बाबा मेले में जनपद के अलावा अन्य जनपदों से भी लोग पहुंचते हैं। भूत प्रेत की बाधा से मुक्ति पाने और पुत्र की प्राप्ति की कामना को लेकर बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं। तीन दिवसीय इस मेले का रविवार की भोर में मनरी बजने के साथ ही समापन हो गया।