गोरौल: साधोपुर जीवन गांव में शादी समारोह से नाबालिग लड़का लापता, रेलवे पुल के पास मिला जूता, पुलिस जांच जारी
गोरौल थाना क्षेत्र के साधोपुर जीवन गांव में शादी समारोह में आये एक नावालिग लड़का का जूता रेलवे पुल के नीचे मिलने से परिजन ससंकित हो उठे हैं। इस मामले में सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के परसौना गांव निवासी अरविंद साह ने पुत्र अंकुश कुमार के बीते सोमवार से गायब होने की गोरौल थाने में FIR दर्ज कराये है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने मंगलवार को 3 बजे जानकारी दी।