पीथमपुर: देव उठनी एकादशी पर बाबा खाटू श्याम जन्मोत्सव मनाया गया, पीथमपुर के मंदिरों में लगा भक्तों का तांता
पीथमपुर सहित देशभर में देव उठनी एकादशी के अवसर पर बाबा खाटू श्याम का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मंदिरों में विशेष आयोजन किए गए हैं, जहां श्याम भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। पीथमपुर की छत्र छाया कॉलोनी और शांतिनगर सहित विभिन्न मंदिरों में बाबा श्याम का विशेष साज-सज्जा और श्रृंगार किया गया है।