धरमपुरी: बाईपास चौराहे के पास हादसों को रोकने के लिए सड़क किनारे लगाए गए पिल्लर, कच्ची सड़क होने से होते थे हादसे
धरमपुरी में खलघाट मनावर रोड पर तारापुर बाईपास चौराहे के पास खराब साईट के चलते लगातार हो रहे हादसों को रोकने के लिए संबंधित कंपनी के जिम्मेदारों ने सड़क किनारे खराब साईट पर चार पिल्लर खड़े किए है । जिससे वाहन चालक हादसे का शिकार होने से बच जाए। बता दे सड़क की साईट खराब होने से आए दिन यहां हादसे देखने को मिल रहे थे गत दिनों ऐसे ही एक बड़ा हादसा होते टल गया था।