मंझनपुर: वायरल होने की सनक में दरिंदगी की हदें पार, चूहे पर क्रूरता कर बनाई रील, वीडियो वायरल, फैजीपुर का युवक बताया जा रहा
सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलोअर्स बटोरने की अंधी दौड़ में एक युवक ने बेज़ुबान जानवर के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। चूहे के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए बनाई गई रील को इंस्टाग्राम आईडी “गोविन्द कुमार” से पोस्ट किया गया, जो रविवार को लगभग 11 बजे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।