पेण्ड्रा: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में लटकोनी के अनिल सिंह आर्मो का जनपद सीईओ पद पर चयन, गांव में खुशी की लहर है
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में लटकोनी के अनिल सिंह आर्मो ने दूसरे प्रयास में CGPSC में चयन पाकर गांव का नाम रोशन किया। गांव आने पर लोगों ने उसका जमकर स्वागत किया । अनिल सिंह आर्मो की प्रारंभिक शिक्षा उनके ही गांव में हुई, जबकि उच्च शिक्षा बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से पूरी की। अनिल ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता, परिजनों और शिक्षक