बरेली के मेला रिछा थाना देवरनिया निवासी मोहम्मद तैयब पुत्र जलील अहमद ने मंगलवार दोपहर तीन बजे बताया कि वह ट्रक चालक हैं। उन्होंने एक ट्रांसपोर्ट, पूरनपुर के याह माल ढुलान का काम किया था, जिसके 41 हजार रुपये बकाया हैं। कई बार रुपये मांगने पर ट्रांसपोर्ट संचालक टालमटोल करता रहा। आरोप है बंधक बनाकर मारपीट कर 90 हजार रुपए छीन लिए।