नरसिंहपुर: रहस्यमयी तरीके से घर के कमरे से हो रहा पानी का रिसाव न बारिश,न बाढ़,न पानी का कोई स्रोत,वीडियो वायरल#वायरल
नरसिंहपुर जिले के एक घर के कमरों से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है. घर का मालिक इस बात से काफी परेशान है. पानी का रिसाव इतना ज्यादा और तेजी से हो रहा कि उसे मोटर चलाकर बाहर निकलना पड़ रहा है.अभी तक आपने कुएं, बोरिंग और झरने से पानी निकालते हुए देखा होगा, लेकिन आपने कभी मकान के अंदर से पानी निकलते नही देखा होगा। नरसिंहपुर जिले के ग्राम पंचायत हर्रई के जिस घर