भिनाय: चापानेरी व गुढ़ा खुर्द में ग्रामीण सेवा शिविर सम्पन्न, सरकारी योजनाओं का मिला त्वरित लाभ, समस्याओं का मौके पर हुआ समाधान
Bhinay, Ajmer | Sep 27, 2025 पंचायत समिति भिनाय के चापानेरी व गुढ़ा खुर्द में एक दिवसीय 'ग्रामीण सेवा शिविर' शनिवार को शाम 5 बजे सम्पन्न हुआ।शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया तथा उनका तत्काल समाधान किया गया।शिविर का संचालन उपखंड अधिकारी के निर्देशन में हुआ। विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया,जिसमे ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श व जांच की सुविधा दी गई।