अन्ता: श्रीराम नगर संकट मोचन हनुमान मंदिर बारां रोड अंता में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में भगवान बामन जी की दिव्य झांकी सजाई गई
Antah, Baran | Oct 31, 2025 श्री राम नगर संकट मोचन हनुमान मंदिर बारां रोड अंता में ओमप्रकाश गौतम की पुण्य स्मृति में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के अंतर्गत तृतीय दिवस में आचार्य इंद्ररमन जी के मुखार विंद से ध्रुव चरित्र के अंतर्गत बताया गया है की बाल्यावस्था में भगवान का स्मरण ध्यान योग से भगवान की प्राप्ति संभव है। शुक्रवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने प्रभु चरित्र...