टेहरोली: कुरैचा में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बांध में गिर गई, शीशा तोड़कर बाहर निकले कार सवार
आज सोमवार को समय 3 बजे मऊरानीपुर से एक बलेनो कार पलेरा की ओर जा रही थी तभी अचानक कुरेचा के पास बने सपरार बांध में तेज गति के होने कारण अनियंत्रित होकर पानी में जा गिरी |कार में सवार अश्वनी नायक गढ़ी मलेहरा जिला छतरपुर निवासी ने बताया कि हम अपनी गाड़ी से परिवार के साथ मऊरानीपुर में रहते हैं | हम अपने रिश्तेदारों के साथ घर जा रहे थे तभी हादसा हुआ है |