वल्लभनगर: भटेवर में राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ियों का स्वागत व सम्मान किया गया, दमखम दिखाने के लिए तैयार क्षेत्र की प्रतिभाएं
उदयपुर जिले के वेदप्रिया विद्यापीठ भटेवर में राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ियों का मंगलवार शाम 4 बजे स्वागत सम्मान किया गया। 69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 8 छात्रों का राज्य स्तर पर चयन हुआ। जिसने अभिषेक जणना कबड्डी, नेट बॉल में ऋषिका जाट, वीरजील मेनारिया, आयुष मेनारिया, दक्षराज सिंह भाटी का चयन हुआ।